वरुण गांधी के निजी सचिव ने नामांकन पत्र खरीदा, इस सीट से चुनाव लड़ने के आसार

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर यूपी के सत्ता के गलियारों से निकल करके सामने आ रही है, जहां भाजपा की तरफ से पीलीभीत सीट पर सांसद का चेहरा साफ न हुआ हो। मगर मंगलवार को वरुण गांधी के निची सचिव कमलकांत ने पीलीभीत कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र खरीदा है। ठीक इसके बाद वरुण के चुनाव लड़ने की कयास तेज हो गई है।

वहीं सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का बिगुल बुधवार को बज गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना बुधवार 20 मार्च को जारी हो गई है। इसके साथ ही पहले चरण की सीटों के नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 27 मार्च तक होंगे। 19 अप्रैल को इन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण के नामांकन के साथ राजनीतिक बयान भी सामने आने लगे हैं। बलिया में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल और अखिलेश पर तंज कसा कि दोनों लड़कों की जोड़ी राजनीति में फेल है।

इसके साथ ही NDA में शामिल होने के बाद पहली बार मथुरा पहुंचे जयंत चौधरी ने किसानों से आह्वान किया, जहां उन्होंने कहा कि कहा BJP के लिए दरवाजे खोलिए। वहीं पहले फेज में शामिल मुरादाबाद में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यहां भाजपा और सपा दोनों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने दे रही है।

Also Read : Kailash Vijayvargiya on Kamal Nath: बीजेपी नेता के निशाने पर कमलनाथ, कहा- ‘हवाई जहाज वाले के लिए दरवाजे बंद’…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.