विराट कोहली चौथी बार बने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Sports Update : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है, जहां इस अवॉर्ड के लिए विराट के साथ भारत के ही शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी रेस में थे। बता दें विराट को चौथी बार यह अवॉर्ड मिला है, इसके पहले वह 2012, 2017 और 2018 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे।

बता दें विराट ने साल 2023 में 27 वनडे मैचों में 1377 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया और 12 कैच लपके। वहीं साल 2019 के आखिर से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे थे लेकिन, 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला।

वहीं पिछले साल उन्होंने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 11 पारियों में 765 रन बना दिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर घोषित की थी, जहां भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान बनाया गया।

Also Read : IND Vs ENG Test Series : स्टोक्स ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की, अश्विन के अटैक से इंग्लैंड बैकफुट पर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.