इस मामले में Vodafone-Idea को 755 करोड़ रुपये की मिली बड़ी राहत

 Vodafone Idea News : प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea के लिए राहत की खबर है. Vodafone-Idea को टेलीकॉम डिस्प्युट सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्युनल (TDSAT) से बड़ी राहत मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, TDSAT ने कंपनी को ₹755 करोड़ वापिस करने के निर्देश दिए हैं. TDSAT के इस आदेश के बाद केंद्र सरकार को 15 दिन के अंदर यह रकम Vodafone-Idea को वापिस करनी होगी.

बताते चलें कि Vodafone और Idea के मर्जर के समय कंपनी ने यह रकम चुकाई थी. TDSAT ने कहा है कि सरकार को यह रकम स्पेक्ट्रम और लाइसेंस फीस बकाया में एडजस्ट करनी होगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, TDSAT ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था. कंपनी ने 2019 में मर्जर के बाद ₹3,926 करोड़ चुकाए थे. आंकलन के मुताबिक यह मांग ₹3,170 करोड़ की बनती है.

शेयर में आई तेज़ी

सोमवार (18 दिसंबर 2023) को यह स्टॉक करीब 1.75% की बढ़त के साथ ₹14.30 प्रति शेयर के भाव पर कामकाज किया है. पिछले 6 महीने के दौरान इस स्टॉक में 87% तक की तेजी देखने को मिली है. इस साल अब तक यह तेजी करीब 71% की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.