Share Market में बनना है किंग, जानें स्टॉक सलेक्शन की यह निंजा टेक्निक

Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार (Share Market) में सारा खेल टाइमिंग है। ऐसे में जो सही समय पर निवेश करता है, वह तो बेहतर मुनाफा कमा लेता है। दूसरी ओर अगर आप भी बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको इस खास ट्रिक के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप अभी तक आंखें बंद करके कोई भी शेयर न खरीदते रहें तो यह करना बंद कर दीजिये।

ऐसे में आप उन कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं जो आपको अगले 10 साल बाद फायदा दें। मान लीजिये कोई कंपनी आपके सारे मापदंड पर खरी उतर रही है और उसका PB Ratio काफी कम है, कर्ज भी न के बराबर है और Earning par Share भी काफी अच्छा है।  लेकिन अगर उस कंपनी का वैल्यूएशन महंगा है तो क्या आप उसे खरीदेंगे?  आप उसके सही वैल्यूएशन का इंतजार करेंगे। और जब वाकई कंपनी सस्ते भाव पर मिल रही होगी तभी तो आप खरीदेंगे।

वहीं जिन लोगों ने SBI में आंखें मूंदकर दिसंबर 2007 में पैसे इन्वेस्ट किए उनके पैसे 13 साल तक नहीं बढ़े वह पैसे जस के तस पड़े रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय SBI की Intrinsic Value काफी हाई थी। SBI का शेयर अपने Life time high पर था, वहीं जिन लोगों ने ऊपर के वैल्यूएशन में उस वक्त SBI के शेयर खरीदे वो अगले 13 साल तक माथा पीटते रहे।

इनमें से कई ऐसे लोग होंगे जो घाटे में शेयर बेचकर निकल गए होंगे, और कई लोगों ने शेयर अभी भी होल्ड किया होगा, जहां अब उनके पैसे डबल होने के करीब पहुंचे होंगे।

Also Read: केंद्र सरकार से BSNL को मिले 300 करोड़ रुपये, यूपी के 16,718 गांवों को होगा इसका फायदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.