खरीदना है सोना, आज गिरे हैं सोने के दाम

Gold And Silver Price: त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव में बड़ी गिरावट आई है। यह सोने की ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका लेकर आया है, जहाँ आज एक झटके में सोना 1000 रुपये सस्ता हो गया है। जहाँ बुधवार को भारतीय बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 56,704 रुपये था, आज यह 1.53 फीसदी गिरकर 55,852 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 850 रुपये की बड़ी गिरावट आ गई है, सोने के भाव में अभी और बड़ी गिरावट आ सकती है क्योंकि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है।

यह सोने की कीमत पर दबाव बढ़ाएगा। इसके साथ ही सोने की कीमत में गिरावट डॉलर के मजबूत होने के कारण आया है। आपको बता दें कि डॉलर इंडेक्स (DXY) 10 महीने के शिखर पर पहुंचा गया है। डॉलर की चाल एक प्रमुख कारक है जो सोने की कीमतों को प्रभावित करती है। चूंकि सोने की कीमत डॉलर में होती है, इसलिए इसकी ताकत पीली धातु के लिए नकारात्मक है। एक मजबूत डॉलर सोने की कीमतों पर नीचे लाने का काम करतमी है।

ऐसे में अगर आने वाले महीनों में फेड सख्त बना रहता है, तो इससे डॉलर में और मजबूती आ सकती है जो सोने की कीमतों और नीचे जा सकती है। वहीं एमसीएक्स पर सोने की कीमतें छह महीने के नीचे स्तल पर कारोबार कर रही है, जहाँ एमसीएक्स पर दिसंबर सोना वायदा बुधवार के बंद भाव से 91 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 58,192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, हाल के अमेरिका के मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व की एफओएमसी नीतिगत बैठक की सख्त टिप्पणियों के बाद डॉलर सूचकांक में मजबूती आई, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

Also Read: सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा, बैंक‍िंग शेयर में दिखी कमजोरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.