I.N.D.I.A गठबंधन में दरार! कांग्रेस और सपा में जंग और तेज, अखिलेश यादव कमलनाथ पर कसा तंज

Akhilesh Yadav Attack On Kamal nath: सपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग अब और तेज हो गई है। इससे विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दोनों दलों के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ के बहाने तंज कसा है।

दरअसल हरदोई में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कमलनाथ जी से हमारे पुराने संबंध है। सपा भी ऐसी बात कह सकती है, लेकिन सपा उलझनों में फंसना नहीं चाहती है। अखिलेश ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके नाम में ही कमल हो, वो वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो नहीं कहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि वखिलेश कौन है? अखिलेश तो है न। इससे पहले कमलनाथ ने अखिलेश यादव के बारे में पूछे गए सवाल पर ‘छोड़ो भी अखिलेश-वखिलेश’ कहा था।

कमलनाथ और दिग्विजय ने की थी सपा नेताओं से चर्चा

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में सीटें न मिलने पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला था। सपा के अध्यक्ष ने कहा था कि अगर उनको पता होता कि राज्यों के चुनाव में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे का समझौता नहीं होना है, तो वो अपने नेताओं को किसी सूरत में कांग्रेस के नेताओं से मिलने नहीं भेजते। अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात डेढ़ बजे तक सपा नेताओं से चर्चा की थी और कहा था कि 6 सीटें देने पर विचार किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर भी हमला बोला था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अजय राय को चिरकुट बताया था। इस पर अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा था कि अखिलेश यादव के सामने वो कांग्रेस के सामान्य सिपाही हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नसीहत देने के अंदाज में बयान दिया था कि सबका लक्ष्य बीजेपी को हराने का होना चाहिए। अब अजय राय ने कहा है कि अखिलेश जी उनको माफ कर दें।

Also Read : UP Politics: कांग्रेस की गोपनीय बैठकों में बनी अल्पसंख्यकों को रिझाने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.