Water Toxicity : ज़्यादा पानी पीना भी है खतरनाक, जानिए इससे जुड़े खतरे

Water Toxicity : हमारे शरीर के लिए पानी उतना ही ज़रूरी है जितना ऑक्सीजन यानी आप खाये बिना तो एक या दो दिन रह सकते हैं लेकिन पानी पिये बिना नहीं रह पाएंगे। वहीं पानी की मात्रा कम होने से शरीर डीहाड्रेटेड हो जाता है और शरीर बीमारियों का घर बन जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं हद से ज्यादा पानी पीना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इतना ही नहीं ज़्यादा पानी पीने से आपकी जान भी जा सकती है, जहाँ इस स्थिति को वॉटर टॉक्सिसिटी कहते हैं। मेडिकल भाषा में इसे हाइपोनेट्रेमिया कहा जाता है, वहीं यह समस्या तब शुरू होती है, जब बहुत कम समय में ज्यादा पानी पीते हैं।

इस बीमारी में किडनी में पानी जमा होने लगता है। जरूरत से ज्यादा पानी पीने के कारण शरीर में सोडियम का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिसके कारण शरीर पानी को पचा नहीं पाता है और कई सेहत से जुड़ी परेशानियां आपके सामने खड़ी हो जाती हैं।

Water Toxicity होने के शुरुआती लक्षण

  • हमेशा थकान महसूस होना
  • एनर्जी डाउन होना
  • सिरदर्द के साथ-साथ शरीर दर्द
  • जी मिचलाना और उल्टी महसूस होना

ऐसे करिये अपना बचाव

  • बाहर से आकर गटागट पानी न पियें
  • पानी थोड़ा थोड़ा पियें
  • पानी के साथ फलों का जूस और नारियल पानी भी पियें
  • शरीर के हिसाब से ही पानी पिएं

Also Read: Health News : बदलते मौसम की वजह से हो रहे हैं बीमार तो, जरूर करें इन फलों का सेवन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.