‘शेर की खाल पहनने से गीदड़…’, स्मृति ईरानी का विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। स्मृति ने सभा में कहा कि यह वोट की लड़ाई नहीं है; यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है।

आपको बता दें कि  स्मृति शनिवार को सीहोर में चल रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने स्पष्ट रूप से सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, अंग्रेज आए और लौट गए, मुगल सल्तनत समाप्त हो गई, हम अभी भी यहां हैं और कल भी वहीं रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘हम यह भ्रम न पाले की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लड़ने वाले है। यह मात्र वोट की लडाई नहीं, अधर्म और धर्म की लड़ाई है। यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते हैं और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते हैं’।

यह कोई सामान्य चुनावी की लड़ाई नहीं

उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चुनावी लड़ाई नहीं होगी। यह उन लोगों का गठबंधन है जो सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारा संकल्प है कि जब तक हमारी जान है हम धर्म की रक्षा करेंगे।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा 14 टेलीविजन एंकर के शो के बहिष्कार की घोषणा के बारे में बात करते हुए स्मृति ने कहा कि यह नहीं पता था कि गांधी परिवार पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा।

उन्होंने पूछा, वे मोदी का मुकाबला कैसे कर पाएंगे? केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ‘गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता’।

Also Read : नए संसद भवन के गजद्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया राष्ट्रध्वज, लोकसभा स्पीकर भी रहे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.