West Bengal: पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती हुई जारी, लगातार बढ़ रहा तनाव

Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है। वहीं शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC बढ़त बनाए हुए है, इसके साथ ही अभी बैलेट पेपर की गणना चल रही है।

बता दें काउंटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है, वहीं इसके बावजूद दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट की खबर है।

दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके लोगों को मतदान केंद्र नहीं जाने दिया जा रहा है। बता दें बंगाल में 8 जुलाई को वोटिंग हुई थी, वहीं मतदान के दौरान कई बूथों पर हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी हुईं।

इसके साथ शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जुलाई) को 19 जिलों के 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई। वोटिंग 69.85% हुई और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

Also Read: कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा नहीं, सरकार का काम: मणिपुर हिंसा पर SC की फटकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.