पीएम ई-बस योजना के बारे में जाना क्या ? हजारों नौकरियों के खुलेंगे अवसर

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ई-बस परियोजना को मंजूरी दे दी है, वहीं यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड में चलने वाली है। जिसके तहत 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें देश के चुनिंदा 169 शहरों में चलाने की योजना है, वहीं शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के इरादे से सरकार ने पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दी है।

जहाँ इस प्रोजेक्ट पर लगभग 57613 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, वहीं इसमें 20 हजार करोड़ रुपये का योगदान केंद्र सरकार सीधे देगी। बता दें इस योजना के लिए तीन लाख से ज्यादा आबादी वाले 169 शहरों का चयन किया गया है, इनमें केंद्र शासित प्रदेशों की सभी राजधानियां, नॉर्थ-ईस्ट अन्य पहाड़ी राज्यों समेत मैदानी शहरों को भी इसका लाभ मिलने वाला है।

जानकारी के अनुसार जहां लोगों को सुलभ ट्रांसपोर्ट मिलेगा तो वही पर्यावरण भी साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस योजना के करीब 45 से 55 हजार नौकरियों के आने की संभावना बन रही है, जिससे युवाओं के लिए बेहतर अवसर बन रहे हैं।

Also Read: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 312 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.