Prayagraj Crime: चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार, पत्नी की हत्या के बाद पति गिरफ्तार, लॉकअप में खूब हंसा आरोपी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग रोड के सरायतकी में ससुराल आये पति ने पत्नी के पेट और गले पर चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार किए. चीखने की आवाज सुनकर बड़े भाई ने उसको गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

मृतका का नाम नीलम मिश्रा है. उसका विवाह करीब 13 साल पहले थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ निवासी आशीष मिश्रा के साथ हुआ था. दोनों को बेटी गुनगुन (12), कलश (10) का बेटा युवराज (5) हैं. मायकेवालों के मुताबिक, विवाह के बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. विवाह के करीब डेढ़ साल तक नीलम मायके में ही रही. इसके बाद दोनों वह ससुराल गई. पांच दिन पहले वह फिर मायके आई थी.

मृतका नीलम के बड़े भाई राजेंद्र पांडेय ने बताया कि 18 अगस्त को देवर दीपक मिश्रा उसे मायके छोड़ गया था. नीलम अपने मायके में पीछे कमरे में सो रही थी. इसी बीच सुबह बाइक से उसका पति आशीष ससुराल पहुंचा. उस वक्त वो घर के पास की पान की दुकान पर खड़े थे. बहनोई के घर आने पर वह भी पीछे-पीछे चले आए. बहनोई के पैर छूने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वो नहाने चले गए.

Prayagraj Crime

इस दौरान आशीष कमरे में पहुंचा और सो रही पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. उसने पत्नी के पेट और गर्दन पर 16 वार किए. बहन की चीख-पुकार सुनकर नहा रहे बड़े भाई पहुंचे. उन्होंने बहनोई आशीष को चाकू समेत दबोच लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौकेे पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आशीष को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया. घायल नीलम को उपचार के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने से बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.

अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी पति आशीष झूंसी थाने के लॉकअप में बैठकर वह जोर-जोर से हंसता रहा. अचानक उसकी हंसी सुनकर पुलिसवाले भी अचंभे में पड़ गए. इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि पत्नी से अनबन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति के साथ ससुर देवनाथ मिश्रा उर्फ साधु, सास रीता मिश्रा, देवर दीपक मिश्रा, सूरज मिश्रा और देवरानी रंजना मिश्रा के खिलाफ हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है.

 

Also Read: Meerut Crime: बीवी का काला रंग बना मौत की वजह, शौहर ने की हत्या, निकाह को हुए थे एक साल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.