दूध सस्ता होगा या महंगा ? केंद्रीय मंत्री ने कीमतों को लेकर कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk : महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को जल्दी ही दूध के बड़े दामों से राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला के मुताबिक जल्दी की दूध की कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानसून की वजह से चारे की कीमत लगातार बढ़ रही है। जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। रूपाला के मुताबिक हरे चारे की कीमत धीरे-धीरे गिर रही है। ऐसे में मॉनसून के बाद दूध की कीमतों में कमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानसून के बाद दूध की कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है।

रूपाला ने आगे कहा कि देश में पशुपालन और डेयरी विभाग दूध की खरीद और बिक्री की कीमतों को विनियमित नहीं करता है। कीमतें सहकारी समितियां और निजी डेयरियां बाजार की ताकतों के आधार पर दूध की कीमत निर्धारित करती हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि दूध एक खराब होने वाली वस्तु है। इसे लंबे समय तक स्टोर करके रखना मुश्किल होता है। ऐसी खराब होने वाली वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव आम बात है। सरकार दूध उत्पादकता बढ़ाने के लिए ‘जलवायु लचीली नस्ल’ पर काम कर रही है।

Also Read : नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकारों को निर्देश, न कोई नफरती भाषण हो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.