मनोरंजन की दुनिया में अपने दम पर जगह बनाने की कोशिश करूंगी: Palak Tiwari

पलक तिवारी (Palak Tiwari) का कहना है कि एक कलाकार की बेटी होने के नाते उन्हें मिलने वाले विशेषाधिकार का उन्हें एहसास हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk। पलक तिवारी (Palak Tiwari) का कहना है कि एक कलाकार की बेटी होने के नाते उन्हें मिलने वाले विशेषाधिकार का उन्हें एहसास हैं। पलक तिवारी का कहना है वह मनोरंजन की दुनिया में अपने दम पर जगह बनाने की कोशिश करेंगी। पलक तिवारी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। सलमान खान अभिनीत यह फिल्म ईद के मौके पर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।

पलक ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं न तो ‘स्टार किड’ हूं और न आम इंसान। मुझे बस इतना फायदा मिला है कि लोग मुझे आसानी से पहचान लेते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मां के अभिनेत्री होने की वजह से मुझे काफी काम मिलने लगा हो। हालांकि मैं फिर भी खुद को खुशकिस्मत समझती हूं।उन्होंने कहा, यह मेरे लिए नया है.. लोग मुझे इससे पहले भी पहचानते थे लेकिन मेरी मां की उपलब्धियों की वजह से।

जो होता है अच्छे के लिए होता है- Palak Tiwari

मालूम हो कि इससे पहले पलक अरबाज खान की फिल्म ‘रोज़ी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन उस फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया। रोजी के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा, जो होता है अच्छे के लिए होता है। ‘रोज़ी’ पर बात नहीं बन पाई लेकिन उसके बाद मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे नहीं लगता है कि इससे बेहतर शुरुआत कोई हो सकती थी।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मिलने पर उनकी मां श्वेता तिवारी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर पलक ने कहा, उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह शायद फिल्म आने के बाद या शायद तीन या चार फिल्में आने के बाद तारीफ करें।

Also Read: Singham 3 : इस दिन दहाड़ेंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी सिंघम- 3

Get real time updates directly on you device, subscribe now.