World Cup 2023: शुभमन गिल की सेहत को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात

Rohit Sharma On Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के वनडे में रविवार से इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना अभियान शुरू करेगी. रविवार को पहले मुकाबले में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. ये मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 02:00 बजे शुरू होगा.

वहीं, इस मैच से पहले डेंगू का शिकार हुए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) की हेल्थ को लेकर खलबली मची हुई है. इसको लेकर गिल के पहले मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल की सेहत को लेकर बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों का मूड शानदार है. हमारी तैयारी बेहतरीन है, हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हम शुभमन गिल को रिकवर होने का पूरा चांस देंगे. अभी वह बाहर नहीं हुए हैं. वह बीमार हैं और मैं उनकी स्थिति को समझ सकता हूं. मैं चाहता हूं कि वह सही हो जाएंगे. एक कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर यह चाहता हूं. वह यंग हैं और उनकी बॉडी फिट है. वह जल्दी सही हो जाएंगे.’

इस मामले पर बीसीसीआई (BCCI) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुभमन गिल की हेल्थ को मेडिकल टीम प्राथमिकता से मॉनिटर कर रही है. हमें उम्मीद है वह जल्दी सही हो जाएंगे. अभी हमें और अपडेट के लिए इंतजार करना होगा.

 

Also Read: डेंगू की चपेट में आया यह भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पायेगा मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.