World Cup 2023 Schedule: नया शेड्यूल हुआ जारी, जान लीजिये बड़े मुकाबलों की तारीखें

Sandesh Wahak Digital Desk: आईसीसी ने आज वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, वहीं 27 जून को आईसीसी ने एक शेड्यूल जारी किया था। वहीं अब कुछ सुधार किया गया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं।

इसके साथ ही पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। वहीं यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं, यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी। इसके साथ ही भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जहाँ कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है।

वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। दूसरी ओर जिन नौ मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुआ, उनमें से आठ मैचों की तारीखें बदली गयीं, जबकि एक मैच के समय में बदलाव किया गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्तूबर की बजाय 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस वजह से 14 अक्तूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 15 अक्तूबर को होगा।

इसके साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच अब 12 अक्तूबर की बजाय 10 अक्तूबर को होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 13 अक्तूबर की बजाय 12 अक्तूबर को होगा। वहीं न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच 14 अक्तूबर की बजाय 13 अक्तूबर को होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।

Also Read: पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, खेली यह बड़ी पारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.