Wrestlers protest: हरिद्वार पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान, गंगा में प्रवाहित करेंगे मेडल

Sandesh Wahak Digital Desk : यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान हरिद्वार पहुंच गए हैं। वे यहां अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करेंगे। साक्षी मलिक ने मेडल और सर्टिफिकेट अपने सीने से लगा रखा था। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी साथ हर की पौड़ी पहुंचे।

पहलवानों ने मंगलवार दोपहर अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया था। कहा था कि अब पहलवान इंडिया गेट पर धरने पर बैठेंगे। जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत का ऐलान किया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पहलवान जंतर-मंतर से लौट गए थे।

आपको बता दें कि महिला पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ी हरिद्वार पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी पर विरोध के बाद खिलाड़ी नाई सोता घाट पर बैठे हैं। वहीं, खिलाड़ियों के हरिद्वार गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की खबर ने न केवल दिल्ली बल्कि, उत्तराखंड की सियासत में भी हलचल मचा दी है।

हालांकि, गंगा सभा इसके विरोध में खड़ी हो गई है। गंगा सभा ने पहलवानों का विरोध किया। दरअसल, हरिद्वार गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर पहलवानों के मेडल विसर्जित करने का विरोध किया है। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का स्थल है। यहां पर किसी भी राजनीतिक मुद्दे को तूल देने के लिए कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों को यहां मेडल विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा। उनसे निवेदन है कि वो इस तरह का कृत्य हरकी पैड़ी पर न करें।

Also Read : प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा- गंगा में फेंक देंगे पदक, इंडिया गेट पर करेंगे भूख…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.