WTC Final: रहाणे की सफलता में धोनी का है यह हाथ, जानिए इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk: अजिंक्य रहाणे ने 15 महीने बाद यानी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली है, जहां रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि इसके पहले जनवरी 2022 में खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, वहीं इस दिग्गज बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम अब मिला है।

इसके साथ ही रहाणे की इस वापसी में भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ है, जिन्होंने रहाणे को इसके लिए तैयार किया है। बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में एक ऐसी टीम है जो हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेलती है।

दूसरी ओर शेन वॉटसन जब अपने करियर के अंतिम दौर में थे तो तब चेन्नई ने उन्हें खरीदा था, रॉबिन उथप्पा को जब आईपीएल में कोई टीम नहीं खरीदना चाहती थी तब चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। बस उसी लिस्ट में अजिंक्या रहाणे भी शामिल हो गए। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चाहिए होता है, इस वजह से उन्होंने रहाणे पर भरोसा जताया।

Also Read: GT vs MI Match: मुंबई पर पहली जीत की तलाश में रहेगा गुजरात, जानिए इस मैच से जुड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.