Asian Games में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों को लेकर बड़ी घोषणा की है. अब एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों को यूपी सरकार डिप्टी एसपी बनाने जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही बेटियों में उत्साह का माहौल है. तो वहीं प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि एक समय था जब बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थीं, लेकिन अब माफिया बिल में छुपे रहते हैं. उन्होंने ये बात भी स्पष्ट की कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कार्रवाई जारी रहेगी.

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ टीपीनगर में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर जहां उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों को डिप्टी एसपी बनाने की घोषणा की तो इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार तीन-तीन करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को डेढ़-डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों को 75-75 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 2017 के पहले प्रदेश की बेटियां स्कूल जाने में डरती थीं. क्योंकि गुंडे और अपराधी उन्हें परेशान करते थे. इसी के साथ कहा कि अब प्रदेश की बेटियां नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. 2017 के बाद से प्रदेश में न केवल गुंडे और माफिया बिल में छिप गए हैं, बल्कि बेटियों में अब पढ़ने के लिए भी उत्साह देखा जा रहा है.

महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पश्चिमी यूपी की अन्नू और पारुल न केवल प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.