महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार कर रही बड़ी तैयारी, जारी किये इतने करोड़ रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया, वहीं इस बजट से मेला संबंधी बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा। इसके साथ ही सरकार ने महाकुंभ की तैयारियों लिए 2500 करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया था।

जिस के तहत मेला प्राधिकरण को दूसरी किस्त के तौर पर एक हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, वहीं इसके पहले 30 मई को भी 1000 करोड़ रुपये दिए गए थे। जहाँ अब दूसरी किस्त जारी होने के बाद प्रयागराज में तेजी से काम होगा। कुंभ के मद्देनजर यहां पांच आरओबी स्वीकृत हैं। कुछ का काम शुरू हो चुका है जबकि बाकी पर अब काम तेज होगा।

वहीं सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं को तीन हिस्सों में रखा है, जहाँ बड़ी परियोजनाएं जिसमें एक वर्ष से अधिक का समय लगना है। जिसमें रेलवे ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, स्थायी निर्माण आदि शामिल हैं।

इसके साथ ही दूसरी श्रेणी में छोटी परियोजनाएं हैं जो एक वर्ष से कम के समय में पूरी हो सकती हैं, जिसमें सड़क, संपर्क मार्ग, पार्किंग आदि रखा गया है। वहीं तीसरी श्रेणी में महाकुंभ के अस्थायी कार्य रखे गए हैं, जो मेला क्षेत्र में होने हैं। बड़ी परियोजनाओं के लिए अब तक दो हजार करोड़ रुपये का बजट सरकार जारी कर चुकी है।

Also Read: Lucknow News: मकान गिरने से 5 लोगों की हुई मौत, जर्जर मकान में रह रहा था पूरा परिवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.