दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में 15 की मौत, पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की

Darjeeling Train Accident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे को नुकसान पहुंचा है। वहीं अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 60 घायल हैं। ईस्टर्न रेलवे के CPRO के अनुसार पैसेंजर ट्रेन के आखिरी में दो पार्सल और एक SLR कोच लगे हुए थे। इसमें कोई पैसेंजर नहीं था।

दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत 8 लोगों की मौत हुई है। ट्रेन के 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन के फिटनेस टेस्ट के बाद सियालदह रवाना किया जाएगा। सिंगल लाइन पर ट्रेन सविर्स शुरू कर दी गई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी।

इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि भारी बारिश की वजह से मालगाड़ी का पायलट सिग्नल नहीं देख पाया, जिसके कारण दुर्घटना हुई। वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक रहा है। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF समेत रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी लगे हुए हैं।

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने कहा- जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।

Also Read : Delhi Water Crisis: भाजपा का AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.