UPPCL: भरे जाएंगे बिजली कंपनियों में निदेशकों के 17 रिक्त पद, अंतिम तिथि 23 मई

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) और अन्य बिजली कंपनियों में रिक्त चल रहे निदेशक के 17 पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) और अन्य बिजली कंपनियों में रिक्त चल रहे निदेशक के 17 पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई तक दी गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने मांग की है कि समझौते के मुताबिक निदशकों की तरह ही प्रबंध निदेशक और निगमों के चेयरमैन का चयन किए जाने की मांग की है।

शासन द्वारा जारी निदेशकों के रिक्त पदों पर आवेदन 9 से 23 मई के बीच किया जा सकेगा। नियुक्ति तीन साल अथवा 62 वर्ष की आयु जो पहले होगी तब तक के लिए किया जाएगा।

UPPCL के इन पदों पर होनी है नियुक्ति

  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में निदेशक (कार्मिक व प्रबंधन) तथा निदेशक (तकनीकी)
  • मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में निदेशक (वित्त) और निदेशक (कार्मिक व प्रबंधन)
  • दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में निदेशक (वाणिज्यिक)
  • पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में निदेशक (वित्त) तथा निदेशक (तकनीकी)
  • केस्को कानपुर में निदेशक (वित्त) तथा निदेशक (वाणिज्यिक)

वहीं, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में निदेशक (वितरण) तथा निदेशक (पीएम एंड ए) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके साथ ही पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में निदेशक (योजना व वाणिज्यिक), निदेशक (वित्त) तथा निदेशक (एसएलडीसी) और राज्य विद्युत उत्पादन निगम में निदेशक (तकनीकी) तथा निदेशक (वित्त) के पद पर आवेदन की मांग की गई है।

निदेशकों के लिए आवेदन मांगे जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने मांग की है कि ऊर्जा मंत्री के साथ 3 दिसंबर 2022 को हुए समझौते के तहत ऊर्जा निगमों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशकों के पदों पर भी मेमोरेंडम आफ आर्टिकल आफ एसोसिएशन के अनुसार चयन प्रक्रिया शुरू किया जाए। इसके लिए नोटिफिकेशन निकाले जाने की मांग की गई है।

Also Read: AIIMS कल्याणी ने 153 सीनियर रेजिडेंट पदों पर मांगे आवेदन, 13 मई अंतिम तिथि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.