17 साल की अदिति ने किया कमाल, भारत बना वर्ल्ड चैंपियन
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत को अब एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिल गया है, वह भी सिर्फ 17 साल की उम्र का। बता दें जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हो रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारत की अदिति स्वामी ने ये कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है, जहाँ अदिति ने महिलाओं के कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और इस तरह भारत की ओर से आर्चरी की पहली वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।
NEWS. Aditi Gopichand Swami becomes youngest-ever world champion.
https://t.co/x0IeHM2nE6#WorldArchery #archery
— World Archery (@worldarchery) August 5, 2023
महाराष्ट्र के सतारा की इस किशोर खिलाड़ी ने जुलाई में लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 का खिताब जीता था। उन्होंने यहां फाइनल में संभावित 150 अंकों में से 149 अंक के साथ मैक्सिको की खिलाड़ी को दो अंक से पछाड़ा। चैम्पियनशिप की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंड्रिया ने फाइनल में पहुंचने के क्रम में कई दिग्गजों को हराया था। जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज को मात देना भी शामिल है।
एंड्रिया को फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी से शुरुआत से ही कड़ी चुनौती मिली। अदिति के शुरुआती तीनों तीर से निशाने के केंद्र में लगे जिससे उन्होंने पहले दौर में 30-29 की बढ़त बना ली।उन्होंने लय को जारी रखते हुए अगले तीन दौर में इस प्रदर्शन को दोहराया और तीन अंक की बढ़त बना ली। आखिरी दौर में उन्होंने एक निशाना नौ अंक का लगाया जबकि बाकी दो से 10-10 अंक बटोर कर कुल 149 अंक जुटाये। एंड्रिया 147 अंक ही बना सकी। इस प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा स्वर्ण पदक है।
Also Read: स्मृति मंधाना ने खेली विस्फोटक पारी, फिर भी टीम को मिली हार