‘टॉमी’ को ढूंढने पर ईओ साहब देंगे इनाम, संभल की गलियों में हो रहा अनाउंसमेंट

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल जिले में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईडी) का पालतू कुत्ता गायब हो गया। जिसकी खोजबीन के लिए अब ई-रिक्शे पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट कराई जा रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कुत्ता ढूंढकर देने वाले के ईनाम भी दिया जाएगा।

ई रिक्शे पर ‘टॉमी’ की बड़ी सी तस्वीर लगी है और अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि इस पेट डॉग को खोजने वाले को दो हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि संभल के बहजोई नगरपालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी (ईओ) भूपराम वर्मा का एक 21 अक्टूबर को पालतू कुत्ता ‘टॉमी’ घर से गायब हो गया था। जिसको कुछ लोगों ने पड़ोस के ही रहने वाले शख्स के पीछे जाते हुए देखा था। लेकिन उसके बाद से नगरपालिका के अधिकारी का पालतू टॉमी वापस नहीं लौटा। अधिकारी ने कस्बे में अलग-अलग जगह जाकर उसे काफी तलाश किया, लेकिन कुत्ता नहीं मिला।

अधिकारी भूपराम वर्मा ने टॉमी को तलाशने के लिए ई रिक्शा पर उसकी फोटो वाला फ्लेक्स बोर्ड लगवाकर लाउड स्पीकर से बहजोई कस्बे में अनाउंसमेंट कराया है। साथ ही टॉमी को तलाशकर लाने वाले को दो हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। फिलहाल, ई रिक्शा द्वारा टॉमी को तलाशने के लिए गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले जाकर ऐलान किया जा रहा है। जो चर्चा का विषय बन गया है।

ईओ ने कहा कि हमने कुत्ते को बचपन से पाला है वह काफी वफादार कुत्ता था। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

Also Read: Lucknow: नगर आयुक्त से अभद्रता और लेखा विभाग में फेंकी फाइलें, ठेकेदारों पर FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.