UP Crime: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी की पुलिस ने एक ईनामी बदमाश को धर दबोचा है. इस ईनामी बदमाश ने करीब एक सप्ताह पहले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. वहीं, बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोच लिया. पुलिसिया मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसको बाराबंकी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश पर बाराबंकी पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

दरअसल, बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ हुई. यहां जैदपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने रवि नाम के बदमाश को जब रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश रवि को डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. बाराबंकी पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही, उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जानें पूरा मामला

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र में करीब एक हफ्ते पहले विद्युत लाइन से चोरी कर काटे गए तार उठाने जा रहे बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ के दौरान अंकित तोमर नाम के सिपाही पर रवि नाम के एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया था. इसमें सिपाही अंकित तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बदमाश रवि उस समय मौके से फरार हो गया था. जबकि बाकी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. तबसे वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र निवासी बदमाश रवि यादव को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश रवि में कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, तार काटने वाला कटर और चाकू बरामद किया है.

 

Also Read: नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर कहा- चलो हो गई शादी, फिर कर दिया रेप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.