Bikru Case: गैंगस्टर मामले में 7 बरी, 23 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर देहात में चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई, 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 30 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.

इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम दुर्गेश की अदालत में चल रही है. विशेष लोक अभियोजक अमर सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को अदालत ने मामले में लंच पूर्व सुनवाई करते हुए 30 आरोपियों में 7 आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है.

Bikru Case

इनमें प्रशांत उर्फ डब्बू, अरविंद उर्फ गुड्डन, संजू उर्फ संजय दुबे, सुशील तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, बालगोविंद और रमेश चंद्र को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है. वहीं, अन्य 23 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही, प्रत्येक पर 50 हजार का जुर्माना भी ठोका गया है.

 

Also Read: वसूली मामले में IPS अधिकारी और डीएसपी समेत 9 लोग अरेस्ट, उनके आवास की ली गयी तलाशी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.