पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब, पाक के सुधर सकते हैं हालात

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के लिए सुखद खबर सामने आ रही है, जहाँ पाकिस्तान के केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार उल हक काकड़ के अनुसार सऊदी अरब सरकार पांच साल के दौरान पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी। वहीं पीएम ने इसके बाबत बोलते हुए कहा कि हम मुल्क की इकोनॉमी सुधारने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं।

उम्मीद है, जल्द बेहतर नतीजे सामने आने लगेंगे। इसके अलावा एक इंटरव्यू में काकड़ ने कहा- हमारी सरकारी कंपनियां इकोनॉमी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा रही हैं। बहुत जल्द हम इन्हें प्राईवेट सेक्टर के हवाले करेंगे। इससे सरकारी खजाने में पैसा भी आएगा और इन कंपनियों की ऑपरेशन्स भी सुधरेंगे। पीएम के अनुसार सऊदी सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो दो से पांच साल के दौरान पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर इन्वेस्टमेंट करेंगे।

ये निवेश अलग-अलग सेक्टर में किया जाएगा। वहीं काकड़ की बात अपनी जगह ठीक हो सकती है, लेकिन यहां एक बात ध्यान रखनी जरूरी है। 2019 और इसके बाद 2022 में सऊदी ने दो बार पाकिस्तान को 10-10 अरब डॉलर के इन्वेस्टमेंट का भरोसा दिलाया था। जहाँ 2019 में इमरान खान प्रधानमंत्री थे और यह वादा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) की पाकिस्तान विजिट के दौरान किया गया था। इसके बाद शाहबाज शरीफ जब अगस्त 2022 में सऊदी गए तो यही वादा दोहराया गया। हालांकि, पाकिस्तान के अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने कुछ महीने पहले अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया था कि सऊदी अरब ने कोई इन्वेस्टमेंट अब तक नहीं किया है।

Also Read: अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी को हुआ कोविड, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.