Delhi: मिडडे मील में एक्सपायरी जूस पीने से सरकारी स्कूल के 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के द्वारका सेक्टर-7 में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नाम के सरकारी स्कूल के मिडडे मील में जूस पीने से करीब 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, जूस एक्सपायरी डेट का था. जूस पीने के बाद बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की. देखते ही देखते करीब 70 बच्चों की तबीयत काफी खराब हो गई, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया.

दिल्ली का द्वारका इलाका साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर थाना इलाके में आता है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर, जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना उनके अभिभावकों को मिली, तो स्कूल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा.

Delhi Expired Juice

मौके पर तुरंत सूचना पाकर पीसीआर और स्थानीय थाना की पुलिस की टीम पहुंच गई. एसएचओ और स्थानीय विधायक भी पहुंचे. जिन बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी उन्हें हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल और डाबड़ी के दादा देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अच्छी बात यह है कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है. वो केवल पेट दर्द, उल्टी, जी मिचलने की शिकायत कर रहे हैं.

स्कूल के एक बच्चे ने बताया कि जो जूस उन्हें दिया गया था, वह एक्सपायरी था. जब उसने पिया तो अच्छा नहीं लगा तो उसने फेंक दिया. लेकिन, जिन बच्चों ने पी लिया वह बीमार हो गए. इस मामले में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने कहा है कि छानबीन की जा रही है और जल्द जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

पुलिस जांच में जानकारी सामने आई कि मिडडे मील के बाद सभी स्टूडेंट को सोया जूस दिया गया था. उसके बाद बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया वहां से खाना और जूस का सैंपल लिया गया है. इस मामले में एफआईआर रजिस्टर्ड की जा रही है.

 

Also Read: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पीएम मोदी से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.