PM Modi in Kanpur : कानपुर में आज पीएम मोदी का मेगा रोड शो, CM योगी भी साथ रहेंगे मौजूद

PM Modi in Kanpur: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सवा पांच बजे कानपुर आएंगे। वह यहां पर शहर के सबसे घने इलाके गुमटी क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

PM Modi in Kanpur

आपको बता दें कि चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को शुरू करने के लिए आ रहे मोदी की कानपुर में यह पहली यात्रा है।

पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर शाम 5:15 बजे उतरेंगे। वहां से उनका काफिला बाई रोड चकेरी से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा के आगे जरीब चौकी उसके बाद जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचेगा। यहां पहुंचने पर सबसे पहले वह गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। उसके बाद वह रथ पर सवार होकर रोड शो पर निकलेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो में लोगों के लिए 37 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक समाज और संगठन के लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर स्वागत करेंगे।

PM Modi in Kanpur

पीएम के रोड शो की वजह से इस पूरे रास्ते पर शुक्रवार की शाम से ही पहरा लगा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है। शुक्रवार की दोपहर एयरपोर्ट चकेरी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस ने रूट के निरीक्षण के साथ पीएम और सीएम के आने का रिहर्सल भी किया गया। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान रथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी, भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अन्य प्रमुख नेता भी रहेंगे।

चकेरी से फजलगंज खोया मंडी तक बनाए गए 150 सेफ प्वाइंट

PM Modi in Kanpur

प्रधानमंत्री के चार मई यानी शनिवार के प्रस्तावित रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां हो चुकी हैं। इस दौरान उन प्वाइंट्स को भी ध्यान रखा गया है, जिनका आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किया जा सकेगा।

चकेरी से लेकर फजलगंज खोवा मंडी तक पुलिस ने 150 से ज्यादा सेफ प्वाइंट्स चिन्हित किए। इनकी सूची तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों और एसपीजी के अधिकारियों को भी सौंपी गई है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह और एडीसीपी ईस्ट लखन सिंह यादव ने शुक्रवार दोपहर को एयरफोर्स स्टेशन से गुमटी गुरुद्वारे तक का रूट देखा। पुलिस ने प्रधानमंत्री के लिए तीन रूट तैयार किए हैं। इनमें से वह किस रूट से जाएंगे यह गोपनीय है। इसी के साथ मकान दुकान गलियां आदि को मिलाकर 150 से ज्यादा सेफ प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आपातकालीन स्थिति में इन सेफ प्वाइंट्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

360 डिग्री की होगी सुरक्षा व्यवस्था

PM Modi in Kanpur

प्रधानमंत्री के चारों तरफ सुरक्षा घेरा रहेगा। साथ ही इस तरह की व्यवस्था की गई है कि 360 डिग्री पर निगरानी हो सके। जो स्नाइपर्स दिल्ली से कानपुर आए हैं। उन्हें भी ऐसे स्ट्रेटजिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है कि प्रधानमंत्री की दूर से भी चारों तरफ से निगरानी हो सके। इसी तरह जिन पुलिस कर्मियों को रूफटॉप पर दूरबीन के साथ तैनात किया गया है।

Also Read: Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी के नामांकन पर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, सोशल मीडिया में लिखा यह पोस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.