Asian Games 2023: जीत का सिलसिला जारी, भारत की झोली में 88 मेडल्स, देखें विनर्स की लिस्ट

Asian Games Medals Winners List: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में अपना आगाज किया है. भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने पहला मेडल 24 सितंबर, 2023 को जीता था. इसके बाद से लगातार भारतीय टीम का जीत का सिलसिला जारी है. भारत की झोली में अभी तक 88 मेडल्स आ चुके हैं. वहीं, भारत के सामने 100 से ज्यादा मेडल हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करने चैलेंज है. आइये मेडल्स जीतने वाले विजेताओं की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Asian Games 2023
Asian Games 2023

विनर्स की लिस्ट

1. मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की शूटिंग टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 1886 का कुल स्कोर बनाया.

2. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में सिल्वर मेडल जीता.

3. लेख राम और बाबू लाल यादव की जोड़ी ने तीसरे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.

4. रोइंग में भारत ने इस बार पुरुषों की आठ स्पर्धा में एक और सिल्वर मेडल जीता.

5. महिला टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में 230.1 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

6. दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 1893.7 के स्कोर के साथ, उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक टीम के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.

7. जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत और आशीष कुमार की चौकड़ी ने पुरुषों की चार स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज़ मेडल.

8. भारत ने रोइंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. सतनाम, परमिंदर, जाकर और सुखमीत की चौकड़ी फाइनल में 3:6.08 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही.

9. शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, जिन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भारत को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था, उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

10. आदर्श सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर के साथ भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया.

11. भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भाग लिया. पहले प्रयास में ही टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही है.

12. 17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने लड़कियों की डिंगी ILCA4 स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों हासिल किए.

13. इबाद अली ने नौकायन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. वह पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा में 52 के नेट स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

14. हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने 209.205 अंक के साथगोल्ड मेडल जीता.

15. भारतीय शूटिंग टीम ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा है. भारत ने 50 मीटर थ्री पोजिशन की टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की टीम चीन के जिया सियू, हान जियायु और झांग कियोनग्यू के बाद दूसरे स्थान पर रही. इस बीच सिफ्ट दूसरे स्थान (594-28x) के साथ फाइनल में पहुंची, आशी ने भी छठे स्थान (590-27x) के साथ फाइनल में जगह बनाई. मानिनी (580-28x) के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं.

16. भारतीय शूटिंग टीम ने आज का दूसरा मेडल भी दिलाया है. भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने चीन को तीन अंकों से हराया. भाकर ने राउंड की शुरुआत दो अंकों की बढ़त के साथ की और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, उन्होंने इसे तीन अंकों तक बढ़ा दिया. वह, क्वालीफाइंग में भी शीर्ष पर रहीं और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं ईशा सिंह के साथ शूटिंग करेंगी.

17. शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिफ्त कौर ने गोल्ड अपने नाम किया. सिफ्ट कौर समरा ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में 10.2 अंक हासिल कर आसानी से गोल्ड जीत लिया. सिफ्ट कौर एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में एकल प्रतिस्पर्धा में भारत को गोल्ड दिलाने वाली पहली एथलीट हैं. सिफ्ट ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 469.6 का स्कोर किया जो कि पिछले रिकॉर्ड से 2.6 अधिक है.

18. 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में सिफ्ट जहां पहले स्थान पर रहीं, वहीं इसी प्रतियोगिता में आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.

19. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. अंगद बाजवा, गुरजोत सिंह खंगुरा और अनंत जीत सिंह नरुका की तिकड़ी ने कुल मिलाकर 355 अंक बनाए और फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्हें ब्रॉन्ज़ मिला.

20. विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी ILCA 7 में 34 के नेट स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

Asian Games 2023
Asian Games 2023

21. शूटिंग में ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में 34 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं.

22. अनंत नाकुरा ने पुरुषों की शॉटगन स्कीट में सिल्वर मेडल जीता. अनंत ने 60 प्रयासों में से 58 सही निशाने लगाए.

23. रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किग्रा वूशु सांडा में सिल्वर मेडल जीता है.

24. सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हराया. भारत ने 1734 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता.

25. अनुश और उनका घोड़ा एट्रो व्यक्तिगत ड्रेसेज में तीसरे स्थान पर रहे और 73.030 का स्कोर हासिल कर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

26. 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता. भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने देश को 26वां मेडल दिलाया. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने गोल्ड पर कब्जा किया.

27. ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन पुरुष टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया. तीनों मिलकर 1769 का स्कोर किया. चीन के लिंशू, हाओ और जिया मिंग की जोड़ी को रजत पदक मिला. वहीं, कोरिया के खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.

28. टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक सिल्वर मेडल मिला है. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई. दोनों को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. साकेत और रामकुमार को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने मिलकर सीधे सेटों में हरा दिया.

29. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. पलक ने 242.1 का स्कोर किया.

30. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, पाकिस्तान की किश्माला तलत को ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा. ईशा ने 239.7 का स्कोर किया. वहीं, किश्माला ने 218.2 का स्कोर किया.

31. भारतीय महिला स्क्वैश टीम को सेमीफाइनल में ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा. अनहत सिंह आखिरी मैच में ली के खिलाफ 10-12 से हार गईं. इससे पहले तन्वी खन्ना को हार मिली थी. जोशना चिनप्पा ने दूसरे मैच को जीतकर भारत को बराबरी पर ला दिया था. लेकिन, अनहत की हार ने टीम को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया.

32. ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने टीम इवेंट में जीत हासिल करने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल में सिल्वर मेडल जीता. ऐश्वर्य ने 459.7 अंक हासिल किए.

33. किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ मेडल जीता. यह एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल है. मेरठ की किरण बालियान ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत का खाता खोला.

34. सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता. फाइनल मैच चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां सिल्वर मेडल है.

35. मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने गोल्ड मेडल जीता है. भारत के लिए 2002 एशियन गेम्स के बाद से इस खेल में गोल्ड जीतने का सिलसिला जारी है. रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेल चैंपियन हैं. उन्होंने साल 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता था.

36. स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साल 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में यह मेडल जीता है. 18 वर्षीय अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा मैच जीत भारत को गोल्ड दिलाया. इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर को नासिर इकबाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

37. पुरुषों के 10 हजार मीटर रेस में भारत के कार्तिक ने 28:15.38 की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल जीता.

38. पुरुषों के 10000 मीटर रेस में भारत के गुलवीर ने 28:17.21 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने तीन मेडल जीत लिए हैं. इससे पहले शुक्रवार को किरण बालियान ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. इन दो मेडल्स के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 38 हो गई है.

39. गोल्फ में महिलाओं की प्रतियोगिता में अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वह शुरुआत से गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार थीं, लेकिन अंत में उन्होंने बेहद साधारण प्रदर्शन किया और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा.

40. महिला ट्रैप टीम ने सिल्वर मेडल जीता है. मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने 337 का स्कोर किया. चीन की टीम ने 355 का स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Asian Games 2023
Asian Games 2023

41. पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान की टीम ने कुवैत और चीन से काफी आगे रहते हुए 361 का स्कोर किया और गोल्ड मेडल जीता.

42. पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. वह 40 में से 32 शॉट निशाने पर लगाने में सफल रहे.

43. मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. निकहत सेमीफाइनल में हार गईं.

44. पुरुषों की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला.

45. तजिंदरपाल सिंह तूर ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.

46. महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में भारत को हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल दिलाया. वह दूसरे स्थान पर रहीं. बहरीन की विनफ्रेड मुटिले यावी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

47. पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

48. पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में जिनसॉन जॉनसन को ब्रॉन्ज़ से संतोष करना पड़ा. कतर के मोहम्मद अल गरनी ने गोल्ड अपने नाम किया.

49. मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. श्रीशंकर ने 8.19 मीटर का जंप लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया. चीन के बांग जिआनान 8.22 मीटर की जंप के साथ पहले स्थान पर रहे.

50. नंदिनी अगासारा ने 800 मीटर हेप्टाथेलॉन में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया. उन्होंने इस स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 2:15:33 का समय लिया.

51. डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज़ जीता. चीन की बिन फेंग ने गोल्ड जीता. वहीं, जियांग झिचाओ ने सिल्वर पर कब्जा किया.

52. भारत की एथलीट ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल जीता. वह 12.91 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. लेकिन, दूसरे पायदान रहने वाली चीन की खिलाड़ी वू यानी को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इस तरह याराजी का मेडल ब्रॉन्ज़ से सिल्वर में बदल गया.

53. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम गोल्ड मेडल से चूक गई. चीन ने फाइनल में भारत को 3-2 से हरा दिया. भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत ने इस स्पर्धा में 37 साल बाद कोई मेडल जीता है. यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सिल्वर जीता है.

54. संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3 हजार मीटर में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. उन्होंने अपने रेस 4:34:861 मिनट में पूरी की.

55. भारत के आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले 4:10.128 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. चीनी ताइपे ने गोल्ड, दक्षिण कोरिया ने सिल्वर जीता.

56. अहकिया मुखर्जी और सुतीर्था की जोड़ी ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है. सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की पाक और चा के खिलाफ 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11 से हार झेलनी पड़ी.

57. महिलाओं की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी ने सिविल मेडल जीता. पारुल ने 9:27.63 सेकेंड अपनी रेस पूरी की.

58. महिलाओं की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में भारत की प्रीति ने ब्रॉन्ज़ मेडल है. प्रीति ने 9:43.32 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की.

59. भारत की महिला एथलीट एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 6.63 मीटर दूर छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

60. भारत को 4×400 मीटर मिक्स्ड टीम दौड़ में सिल्वर मेडल मिला. मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने मिलकर तीसरा स्थान हासिल किया. लेकिन, दूसरे स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया. इस तरह भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ गई. उसका मेडल ब्रॉन्ज़ से सिल्वर हो गया.

Asian Games 2023
Asian Games 2023

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने पुरुषों के कैनो डबल 1000 फाइनल में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इस जोड़ी ने पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में 3.53.329 के समय के साथ ब्रॉन्ज़ जीता.

62. मुक्केबाजी में महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. चीन की युआन चैंग के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एशियाई खेलों में उनका सफर खत्म हो गया. हालांकि, वह ब्रॉन्ज़ और पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने में सफल रहीं.

63. भारत की विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.68 सेकंड का समय लेकर वो तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर गोल्ड जीता. यह एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है. वहीं, चीन की जियादी मो ने 55.01 सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

64. भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. एशियन गेम्स में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में यह भारत का पहला गोल्ड है.

65. भारत के मोहम्मद अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 1:48:43 मिनट का समय लिया. आखिरी कुछ मीटर में सऊदी अरब के एसा अली ने उन पर लीड ले ली और वह गोल्ड से चूक गए. भारत के कृष्ण कुमार पांचवें स्थान पर रहे.

66. प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ सिल्वर जीता. उन्होंने अपने छठे प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई और तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे. भारत के ही अबूबकर 16.62 मीटर की छलांग के साथ चौथे स्थान पर रहे.

67. भारत के तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने डेकेथलॉन में यह कामयाबी हासिल की. इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं. दो दिन तक यह मुकाबला चलता है. भारत ने इस स्पर्धा में 1974 के बाद कोई मेडल जीता है. 1974 में विजय सिंह चौहान ने गोल्ड और सुरेश बाबू ने ब्रॉन्ज़ जीता था.

68. एशियाड की महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू रानी ने गोल्ड मेडल जीता. अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका. श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने सिल्वर मेडल जीता.

69. भारत के लिए नरेंद्र बेरवाल ने +92 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. नरेंद्र का पेरिस ओलंपिक में भी स्थान पक्का हो गया है.

70. मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. प्रतियोगिता में शामिल पांच टीमों में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही. भारतीय जोड़ी ने 5:51:14 मिनट में अपनी रेस पूरी की.

71. तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को 159-158 से हराया.

72. स्क्वैश में भारत की अनहत-अभय की जोड़ी को ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा. मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में मलयेशिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 11-8, 2-11, 9-11 से हराया.

73. मुक्केबाजी में प्रवीण हुड्डा को ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीनी ताइपे की लिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.

74. महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन के सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में वह चीन की ली से हार गई. शुरुआती राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी. हालांकि, बाकी दोनों राउंड में चीनी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मुकाबला आसानी से अपने नाम किया.

75. पुरुषों की कुश्ती में सुनील कुमार ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. उन्होंने ग्रीको रोमन स्टाइल में पुरुषों के 87 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में किर्गिस्तान के अताबेक को मात दी.

76. हरमिलन बैंस ने 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता. एक दिन पहले 1500 मीटर में सिल्वर जीतने के बाद उन्होंने एशियन गेम्स में दूसरा सिल्वर हासिल किया. हरमिलन ने 2.03.75 मीटर में अपनी रेस पूरी की.

77. अविनाश साबले ने 5 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने इससे पहले 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीता था.

78. भारतीय महिला टीम ने 400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता है. भारत पिछले छह बार से इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीत रहा था. हालांकि, इस बार भारत को सिल्वर के साथ ही संतोष करना पड़ा. विथ्या रामराज, ऐश्वर्या मिश्रा, प्राची, सुभा वेंकटेशन की जोड़ी ने सिल्वर हासिल किया.

79. भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

80. भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के किशोर जेना ने सिल्वर मेडल जीता है. यह पहला मौका है, जब भालाफेंक में गोल्ड और सिल्वर दोनों मसल भारत को मिले हैं.

Asian Games 2023
Asian Games 2023

81. भारतीय पुरिष टीम ने 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय टीम ने 3:01.58 मिनट में अपनी रेस पूरी कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. मुहम्मद अनस, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल और राजेश रमेश की जोड़ी ने गोल्ड जीता.

82. महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-228 के अंतर से हराया.

83. स्क्वैश की मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका और हरिंदर ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने आइफा आजमान और मोहम्मद की मलेशियाई जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराया.

84. कंपाउंड पुरुष टीम तीरंदाजी में भारत को गोल्ड मेडल मिला है. ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और जावकर प्रथमेश समाधान की टीम ने दक्षिण कोरिया को 235-230 के अंतर से हराया है.

85. स्क्वैश में पुरुष एकल में सौरव घोषाल फाइनल में हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. मलेशिया के ईन ने उन्हें 9-11, 11-9, 11-5, 11-6 से हराया.

86. भारत की अंतिम पंघाल ने मंगोलिया की बोलोरतुया बात-ओचिर को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. एशियाई खेल 2023 में महिला कुश्ती में यह भारत का पहला मेडल है.

87. महिला टीम रिकर्व तीरंदाजी में अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर, भजन कौर ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. भारतीय टीम ने वियतनाम को मात देकर मेडल अपने नाम किया.

88. पुरुषों के एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय को चीन के ली शिफेंग के खिलाफ 21-16, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा.

 

Also Read: Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर जीता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.