असद के आखिरी दर्शन के लिए मां शाइस्ता कोर्ट में कर सकती है समर्पण, अलर्ट मोड पर पुलिस

Asad Encounter Case: असद के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) टूट गया है। आज असद को सपूर्द ए खाक कर दिया जाएगा। वहीं अब फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के कोर्ट में समर्पण की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में प्रयागराज का पड़ोसी जनपद होने के नाते कौशांबी पुलिस भी हाईअलर्ट नजर आ रही है।

प्रयागराज का पड़ोसी जनपद कौशांबी होने के कारण यहां भी अतीक के अधिकांश रिश्तेदार व करीबी हैं। वहीं, चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है कि संभवत: बेटे असद के आखिरी दर्शन के लिए मां शाइस्ता परवीन कोर्ट में समर्पण कर सकती है। ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट है। यही नहीं कैमरों को भी मोबाइल के जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा और जरा भी संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाएंगे।

माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) पर उस वक्त मुसिबतों का पहाड़ टूट जब उसने अपने बड़े बेटे असद की मौत की खबर सुनी। गुरुवार का दिन माफिया अतिक के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ बेटा एनकाउंटर में बेटा खोया। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी 7 दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी।

पेशी के दौरान अतीक पर जूते, चप्पल और बोतलें भी फेंकी गईं। आज असद के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया जाएगा। कसारी मसारी में असद के शव को दफनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन अतीक अहमद बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा।

 

Also Read: माफिया Atiq और अशरफ से ATS करेगी पूछताछ, प्रयागराज पहुंची टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.