माफिया Atiq और अशरफ से ATS करेगी पूछताछ, प्रयागराज पहुंची टीम

जरायम की दुनिया का बादशाह अतीक (Atiq) कभी दूसरों को यातनाएं देता है और आज खुद झेल रहा है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। जरायम की दुनिया का बादशाह अतीक (Atiq) कभी दूसरों को यातनाएं देता है और आज खुद झेल रहा है। एक दिन पहले ही एसटीऍफ़ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है, उधर अतीक की पत्नी शाइस्ता को पुलिस पहले से ही तलाश कर रही है। माफिया अतीक को कोर्ट पहले ही उमेश पाल मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुकी है। वहीं अब एटीएस भी पूछताछ करने को तैयार है।

आज यानी शुक्रवार को अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस की टीम प्रयागराज पहुंच गई है। एटीएस को दोनों के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) से संबंध होने के अलावा पाकिस्तान से आने वाले असलहों का इनपुट मिला है। एटीएस की टीम दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है। अदालत से 17 अप्रैल तक पूछताछ करने की मंजूरी मिली है। इसलिए असद के जनाजे में अतीक और अशरफ शामिल नहीं हो पाएगे।

असद को देखने के लिए सरेंडर कर सकती है शाइस्ता!

बताया जा रहा है कि असद का शव आज प्रयागराज पहुंच जाएगा। उसके नाना और मामा जनाने में शामिल होंगे। चर्चा है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद को देखने के लिए सरेंडर कर सकती है।

सुरक्षा एजेंसियां चौकस

माफिया अतीक अहमद की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) से हथियार लगाए जाने संबंधी खुलासे के बाद एटीएस की टीम प्रयागराज पहुंची (ATS team reached Prayagraj) है। 17 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ को भेजा गया है। एटीएस की टीम पुलिस कस्टडी में लेकर दोनों भाइयों से चल रही पूछताछ के दौरान अपने सवालों को लेकर पहुंच सकती है। दरअसल, अतीक अहमद ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाए जाने संबंधी खुलासा हुआ है। पाकिस्तान से पंजाब (Pakistan to Punjab) में हथियार मंगाए जाने का दावा किया गया। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकस (security agencies alert) हो गई हैं।

Atiq के ISI से संबंधों की भी पड़ताल करेगी ATS

अतीक के पाकिस्तान से हथियार मंगाए जाने संबंधी इस पूरे मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। कैसे हथियार मंगाए गए? किन लोगों के जरिए हथियारों का सौदा हुआ? इस पूरी प्रक्रिया में कौन-कौन शामिल थे? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है। एटीएस की टीम अतीक अहमद के आईएसआई से संबंधों की भी पड़ताल करेगी।

खबर अपडेट जारी है…

Also Read: Video: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.