जाने, क्यों नीतीश कुमार पर भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी

Sandesh Wahak Digital Desk: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार के माफिया आनंद मोहन की रिहाई पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घुम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं.

उन्होंने कहा आप (नीतीश कुमार) 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया.

ओवैसी ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा IAS अफसर जी. कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है.

CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी. कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?

 

Also Read: शहर की सरकार बनाने की कवायद और वादों का जोर, हर Voter तक पहुंचने की होड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.