शहर की सरकार बनाने की कवायद और वादों का जोर, हर Voter तक पहुंचने की होड़

राजधानी लखनऊ शहर में आगामी चार मई को नगर निगम के महापौर पद को लेकर मतदान होना है।

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ शहर में आगामी चार मई को नगर निगम के महापौर पद को लेकर मतदान होना है। शहर का अगला मेयर कौन होगा इसको लेकर जहां एक ओर कयासबाजी का दौर जारी है वहीं हर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर गली-मोहल्लों को मथने में जुटा है। जनता को रिझाने के लिए वादों की झड़ी लगाई जा रही है। अब परिणाम ही बताएंगे कि जनता की पसंद कौन रहा।

जनता की हर समस्या का होगा समाधान- वंदना मिश्रा

समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा का चुनावी प्रचार तूफानी गति से 110 वार्ड में चल रहा है। पर्चा पोस्टर, स्टीकर, प्रचार वाहन, टोलियों में घर-घर जनसंपर्क, ऑडियो वीडियो प्रचार वाहनों से शहर की घनी आबादियों में प्रचार, थीम सांग के माध्यम लोगो के बीच सपा प्रत्याशी का प्रचार व वंदना मिश्रा का चुनावी एजेंडा घर-घर पहुंच रहा है। वंदना मिश्रा बुधवार सुबह जयशंकर वार्ड पहुंचीं। यहां उन्होंने घर-घर जनसंपर्क कर वोट मांगा। उन्होंने जनता से साफ-सफाई, सीवर समस्या आदि के निराकरण का वादा किया। फिर वे लाला लाजपत राय वार्ड पहुंचीं और अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने का वादा किया। वहीं केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर महिला सभा की मीटिंग में शामिल हुईं। फिर कचहरी में अधिवक्ताओं से वोट मांगे।

छात्र देश का भविष्य बदलने के लिए ऊर्जा के स्रोत- सुषमा खर्कवाल

भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को केकेसी, केकेवी, एपी सेन महिला गल्र्स कॉलेज और अन्य महाविद्यालयों में छात्रों से जनसंपर्क करते हुए सभी से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या के उपरांत चरित्र निर्माण करने का साधक होने के साथ-साथ देश का भविष्य को बदलने के लिए ऊर्जा का स्रोत है। वहीं उन्होंने बाबू बनारसी दास वार्ड पार्षद प्रत्याशी आशीष कुमार के संगजनसंपर्क करते हुए लखनऊ के समग्र विकास के लिए जनता से सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ हाईकोर्ट व अवध बार में हजारों अधिवक्ताओं से भेंटकर विजयी बनाने का अनुरोध किया।

नगर निगम के संविदा कर्मियों को स्थायी करेंगे- अंजू भट्ट

आम आदमी पार्टी से महापौर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने बुधवार को लालबाग व गोलागंज वार्ड में जनसंपर्क कर आप द्वारा किए गए वायदों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर आप निकाय चुनाव जीतती है तो सभी संविदा कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से लखनऊ नगर निगम में भाजपा की सरकार है। अब भी 43 प्रतिशत हिस्से में सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। उन्होंने कहा सरोजनी नगर प्रथम एवं द्वितीय वार्ड में नगर निगम सीमा के अंतर्गत एक लाख की आबादी है, लेकिन दुखद कि यहां सीवर की एक पाइप भी नहीं पड़ी है। तेलीबाग में पीजीआई क्षेत्र के आसपास का इलाका भी सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम से अछूता है।

Also Read: निकाय चुनाव में BJP के नए प्रयोगों की अग्निपरीक्षा, धर्मपाल सिंह की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.