रवींद्रनाथ टैगोर को कर रहें हैं मिस, OTT पर देखें ये फिल्में
Sandesh Wahak Digital Desk: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय रवींद्रनाथ टैगोर की आज जयंती है, बता दें कि भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर ने कविता, साहित्य, नाटक और संगीत समेत कई अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
इसके साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियों पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में और टीवी सीरियल बन चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
वहीं आज हम आपको आपको बताने वाले हैं उन फिल्मों के नाम जो रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनाई गई हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, साल 1953 में रिलीज हुई बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी।
इस फिल्म में बलराज साहनी और निरुपमा रॉय ने मुख्य किरदार निभाया था, वहीं फिल्म की कहानी रवींद्रनाथ टैगोर की बंगाली रचना ‘दुई बीघा जोमी’ पर आधारित थी। इस एवरग्रीन फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 और MXPlayer पर देख सकते हैं।
Also Read: नीना गुप्ता का खुलासा, कहा- Priyanka-Deepika को देखकर होती है जलन