आम जनता के जेब पर पड़ा भार, 100 रूपए किलो बिक रहा टमाटर
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों कुछ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहाँ देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। वहीं इन दिनों होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं, वहीं एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे।
इसके साथ ही रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं। बता दें एक महीने पहले यानी मई में तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, देखा जाये तो एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में 1900% की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं दिल्ली में 70 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं।
Also Read: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने काम