लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस हुई सख्त, बुलाई गयी आपात बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस ने अब सख्त रुख अपनाया है, जहाँ वह सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस संसदीय समिति की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों की आज सुबह बैठक बुलाई है, वहीं यह बैठक अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन के मुद्दे पर होगी।
बता दें कि गुरुवार को संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन का प्रस्ताव दिया गया, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। जानकारी के अनुसार सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी।
जिस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध जताया था। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद थे, इसी के चलते प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया। वहीं फिलहाल यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है, तब तक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।
दूसरी ओर इस विवाद पर अधीर रंजन चौधरी ने सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का अपमान नहीं किया है, वहीं मोदी जी हर बात पर बोलते हैं लेकिन मणिपुर मुद्दे पर वह नीरव बैठे हैं। वहीं पीएम मोदी को नहीं लगा कि उनका अपमान किया गया लेकिन उनके दरबारियों को ऐसा लगा और वह मेरे खिलाफ निलंबन प्रस्ताव लाए।
Also Read: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पीएम ने 2 घंटे से अधिक दिया भाषण