Iraq: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 18 लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: इराक में राजधानी बगदाद के उत्तर में कर्बला जा रही शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. चिकित्साधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दरअसल, अरबईन की शिया तीर्थयात्रा के लिए शहर में हर साल लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक सार्वजनिक जमावड़ा माना जाता है. यहां इराक के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ ईरान और खाड़ी देशों से भी तीर्थयात्री जुटते हैं, जिनमें से अनेक पैदल ही कर्बला की ओर जाते हैं.
दो इराकी चिकित्सा अधिकारियों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद से लगभग 55 मील (90 किलोमीटर) उत्तर में बलाद शहर के पास बस पलट गई.
अधिकारियों ने कहा कि जान गंवाने वालों में 15 पुरुष और तीन महिलाएं हैं. मृतकों में 10 ईरानी, दो इराकी (बस चालक और उसका बेटा) और छह वे लोग शामिल हैं, जिनकी नागरिकता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
Also Read: चीन में तूफान साओला ने मचाई तबाही, 9 लाख लोग हुए बेघर