TATA ने फिर खरीदे IPL के टाइटल राइट्स, जानिए कितने में हुई डील
IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि आईपीएल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब देखा जाता है. अब जब इस लीग की व्यूवरशिप इतनी ज़्यादा है, तो इसका बिज़नेस भी शानदार रहता है. इसीलिए आईपीएल के टाइटल राइट्स के लिए कई बड़ी-बड़ी कम्पनियां लाइन में खड़ी रहती हैं.
लेकिन एकबार फिर से टाइटल राइट्स की दौड़ में टाटा कम्पनी ने बाज़ी मार ली है. टाटा कंपनी ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल राइट्स खरीद लिए हैं.
इससे पहले भी थे टाटा के पास ही IPL के टाइटल राइट्स
5 साल के राइट्स कंपनी ने 2500 करोड़ रुपए में खरीदें हैं. मतलब एक IPL सीजन के लिए BCCI को टाइटल स्पॉन्सर से 500 करोड़ रुपए मिलेंगे. इससे पहले भी टाटा के पास ही IPL के टाइटल राइट्स थे. कंपनी ने 2022 में 730 करोड़ रुपए देकर 2023 तक के लिए राइट्स खरीदे थे.
बता दें कि BCCI से टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदने के बाद कंपनियों ने बोली लगाई थी. इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. BCCI ने फिर पिछले स्पॉन्सर टाटा से पूछा कि क्या वे भी इतनी बोली लगाने को तैयार है. टाटा ग्रुप ने भी 2500 करोड़ की बोली लगाई और स्पॉन्सरशिप उन्हें मिल गई.
साल 2008 में टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए सालाना 50 करोड़ दिए गए थे, वहीं 2024 में ये आंकड़ा सालाना 500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. टाटा और BCCI के बीच 5 साल की डील हुई है, जिसके लिए टाटा ने कुल 2500 करोड़ दिए हैं.
चाइनीज कंपनियों से बनाई दूरी
BCCI ने अपने टेंडर डॉक्यूमेंट में ही साफ कर दिया था कि चीन की कंपनियां स्पॉन्सरशिप में बोली नहीं लगा सकतीं. भारत और चीन के बीच बॉर्डर और राजनीतिक विवाद के कारण BCCI ने चाइनीज कंपनियों से स्पॉन्सरशिप नहीं लेने का फैसला किया है. इससे पहले 2021 में चीन की टेक कंपनी वीवो ही IPL की टाइटल स्पॉन्सर रही थी.
DLF थी सबसे पहली स्पॉन्सर कंपनी
इस समय IPL का टाइटल स्पॉन्सर टाटा है. यानी IPL को सिर्फ IPL नहीं, टाटा IPL कहा जाएगा. मतलब लीग के नाम से पहले ब्रांड का नाम. जैसे 2008 में DLF IPL कहा जाता था. इसे ही टाइटल स्पॉन्सरशिप कहते हैं, जिसके लिए कंपनियां बोली लगाकर डील हासिल करती हैं.
बता दें कि इस साल IPL का 17वां सीजन खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी नहीं होने के कारण अब तक IPL शेड्यूल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. पिछला टूर्नामेंट 31 मार्च से 28 मई 2023 तक चला था. तब चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था.