मंत्री उदयनिधि स्टालिन को बेंगलुरु की ACM कोर्ट ने किया तलब, यह है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के कारण तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, जहां अब कर्नाटक के बेंगलुरु की 42वीं एसीएम कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। वहीं अदालत ने उदयनिधि से चार मार्च को पेश होने के कहा है, इसके साथ ही अदालत ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगों को भी समन जारी किया है।
वहीं इससे पहले हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे अपने रुख पर कायम हैं, जहां उन्होंने इस बात को दोहराया कि उनकी टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं था। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था, तमिलनाडु में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ आयोजित किया गया था, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
इस सम्मेलन से जुड़ी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ चीजें हैं जिनका हमें उन्मूलन (समाप्त) करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, यह सभी चीजें हैं जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है।
Also Read : परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे, रेस्क्यू जारी