करौली आश्रम में महा रुद्राभिषेक-शिवार्चन एवं भस्म-आरती का विशाल आयोजन

शंकर महादेव गुरुजी ने किया रुद्राभिषेक, विशाल झांकी व भजन-गायन समेत दिन भर चला भंडारा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर करौली सरकार धाम में हुआ महारुद्राभिषेक

कानपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर पीपरगवां स्थित लव कुश आश्रम करौली धाम में प्रातः 3:00 बजे से जलाभिषेक के बाद पूरे दिन और रात 3:00 बजे तक महा रुद्राभिषेक का लगातार दौर चला। रुद्राभिषेक करौली शंकर महादेव गुरुजी के करकमलों द्वारा किया गया। जिसमें बारी-बारी परिवार के सदस्य व आश्रम में आए तकरीबन सात-आठ हजार भक्तों ने भी प्रतिभाग किया।

करौली आश्रम में गणपति संग शंकर महादेव पार्वतीजी-कार्तिकेयजी व गंगाजी के विशाल मंदिर के प्रांगण में शिव परिवार की झांकी का दर्शन सभी भक्तों व बाहर से आए अतिथियों ने किया। साथ ही साथ आश्रम में संगीत की मधुर ध्वनि सुबह से शाम तक चली। भजन व गायन का कार्यक्रम संदीप राजपूत (मुंबई), विशाल चौरसिया (मुंबई) व मथुरा वृंदावन से साध्वी देवी राधा रमण मिश्र के मुखारविंद से समस्त भक्तों ने गीत संगीत का आनंद लिया। साथ ही साथ आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखने वाले भक्तों के लिए फलाहार एवं बिना व्रत वाले भक्तगणों व बाहर के आए अतिथि गणों के लिए भोजन भंडारे का आयोजन किया गया है।

करौली शंकर महादेव ‘गुरु जी’

सांय कालीन करौली दरबार में भव्य भस्म आरती शंकर महादेव “गुरुजी” के द्वारा संपन्न हुई। मालूम हो कि करौली सरकार के शंकर महादेव गुरुजी द्वारा प्रातः से रात तक संपन्न होने वाले रुद्राभिषेक दो चरणों में संपन्न हुए। एक चरण में एक घंटा 30 मिनट का रुद्राभिषेक हुआ, दूसरे चरण में 4 घंटे का रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इसके साथ ही शिवअर्चन व संध्या काल में “शिव तांडव स्त्रोत” द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.