इटावा में हादसा : बेकाबू होकर होटल में घुसा डंपर, एक की मौत, एक घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर में रॉन्ग साइट से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक डंपर अनियंत्रित होकर एक ढाबे में घुस गया। इस हादसे में एक डंपर में आग लग गई। जिसमें खलासी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

तो वहीं गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक और खलासी दोनों सगे भाई हैं। आग की लपटों से होटल और स्कूटी से लदा कंटेनर चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में 42 स्कूटी लदी हुई थीं। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली सूचना के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक डंपर फिरोजाबाद से इटावा की ओर जा रहा था। तभी मलाजनी के पास दुर्गा होटल के सामने गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में डंपर ट्रैक्टर को टक्कर मारता हुआ दुर्गा होटल में घुस गया।

इससे डंपर का डीजल टैंक फट गया और उसमें भीषण आग लग गई। होटल में आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में चालक आमोद कुमार (23) पुत्र शेषपाल निवासी फिरोजाबाद कूदकर बच गया।

वहीं उसका खलासी भाई बसंत कुमार उसकी डंपर में फंसने के कारण बुरी तरह जलकर मौत हो गई।

Also Read : Bhadohi: बाहुबली पूर्व MLA के करीबी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Get real time updates directly on you device, subscribe now.