केदारनाथ में हादसा: हेलीकॉप्टर के पंखे से कटी अफसर की गर्दन, दर्दनाक मौत

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। आज दोपहर हेलीकॉप्टर के पंखे से एक PCS अफसर की गर्दन कट गई। जिससे अफसर की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन के वित्तीय नियंत्रक अमित सैनी की हादसे में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान जब अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे। तो टेल रोटर (पिछला पंखा) की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read :- अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी बोले सीएम भगवंत मान, शांति भंग करना पड़ेगा भारी

सूत्रों के मुताबिक हेलीपैड पर हादसे के वक्त Uttarakhand Civil Aviation के सीईओ भी मौजूद थे। यह हादसा निरीक्षण के दौरान हुआ। बता दें कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

बता दें कि 25 अप्रैल से बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेली सेवा भी धाम पहुंच गई है।

Also Read :- बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा, DCW ने जारी किया दिल्ली पुलिस को नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.