योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, Akhilesh Yadav को लेकर कही ये बड़ी बात

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। योगी सरकार के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

जेपीएस राठौर ने हरदोई में एक स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) माफियाओं के साथ इलू-इलू करते रहे तो आने वाले चुनाव में जनता उनको दौड़ा कर मारेगी।

यह भी पढ़ें :- MMMUT में अगले महीने होगा ‘अभ्युदय’ का आयोजन, MBA छात्रा की वजह से टला था कार्यक्रम

अतीक अहमद का नाम लिए बगैर राठौर ने कहा कि माफिया अब प्रदेश की सीमाओं से बाहर रहना ही सुरक्षित समझते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी जान बाहर ही सुरक्षित है। वह अगर यूपी में आ गए तो जनता या कानून व्यवस्था को उनको सजा देगी।

जेपीएस राठौर ने कहा ‘सीएम योगी जब से आए हैं, तब से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। अगर किसी अपराधी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो आखिर विपक्षी दलों के पेट में दर्द क्यों होने लगता है?

Also Read :- लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों का 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम योगी ने भर्तियों को लेकर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.