राजस्‍थान में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से तीन भाईयों की मौत, सदमें में परिवार

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त बड़ा सड़क हादसा (Accident) हो गया। जब एक तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे (Accident) तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात एक तेज गति की अनियंत्रित कार के पलट जाने की घटना में उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि मिठडा अणदाणियों की ढाणी के पास एक तेज गति कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक खंगार सिंह (25), प्रेम सिंह (22) और श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां तीनों युवकों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों युवक रिश्ते में चचेरे-ममेरे भाई हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उन्होंने बताया कि परिजनों के आग्रह पर शवों को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :- CM YOGI ने अभ्यार्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.