UP Board: कल भी होगी इंटर के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा

यूपी बोर्ड (UP Board) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा-2023 जिन छात्रों की छूट गई है। उन छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा फिर से कराने का बोर्ड ने फैसला लिया है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। यूपी बोर्ड (UP Board) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा-2023 जिन छात्रों की छूट गई है। उन छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा फिर से कराने का बोर्ड ने फैसला लिया है। यह प्रयोगात्मक परीक्षा 6 अप्रैल को भी होगी। इसके लिए बोर्ड (UP Board) ने परीक्षा केन्द्र भी निर्धारित किए है।

यूपी बोर्ड (UP Board) के अपर सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इसके पश्चात ऐसे छूटे हुये परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई और अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा की भांति ही परीक्षा केंद्रों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी (CCTV Camera Monitoring)में करायी जाएंगी।

इन केंद्रों पर होगी UP Board की परीक्षा

गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज, छोटी जुबिली लखनऊ में होगी। भूगोल , भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर, कृषि शस्य विज्ञान भाग-1, कृषि वनस्पति विज्ञान भाग-1, कृषि भौतिक कृषि भाग-1, कृषि अभियंत्रण विज्ञान भाग-1, कृषि शस्य विज्ञान भाग-2, कृषि जन्तु विज्ञान भाग-2, कृषि पशु पालन भाग-2, कृषि रसायन कृषि भाग-2 और जीव विज्ञान की परीक्षा राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में होगी।

Also Read: लखनऊ: स्कूल बेअंदाज, ठेंगे पर आदेश; नहीं दिखा जिलाधिकारी की फटकार व चेतावनी का असर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.