Adipurush फिल्म की फिर से बढ़ी मुश्किलें, अब सेंसर बोर्ड से स्क्रीन टेस्ट की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि कभी स्टार्स के लुक पर तो कभी इसके कंटेट पर लगातार आपत्ति लोगों द्वारा जताई जा रही है। वहीं बीते दिनों मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया था, जोकि लोगों को खूब भाया है।

जानकारी के अनुसार अब सीबीएफसी के सामने फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज की गई है, वहीं यह शिकायत सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने की है। वहीं इस शिकायत में कहा गया है कि जिस प्रकार फिल्म निर्माता एवं कलाकारों ने पिछले कई बार रिलीज पोस्टर मे गंभीर गलतियां की हैं, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि यदि फिल्म निर्माता एवं कलाकारों के द्वारा पोस्टर एवं फिल्म टीजर रिलीज के समय इस प्रकार की गंभीर त्रुटि की जा सकती है।

दूसरी ओर फिल्म में कई ऐसे गलतियां होने की संभावना हो सकती है, जिससे भविष्य में सनातन धर्म वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। दूसरी ओर सनातन धर्म के लोगों द्वारा यह मांग की गई है कि भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिए फिल्म का सेंसर बोर्ड के माध्यम से इस फिल्म का स्क्रीन टेस्ट किया जाए।

Also Read: Gucci के ग्लोबल एंबेस्डर बनी आलिया तो शिवमय हुईं अदा शर्मा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.