DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विज्ञापन जारी, इस लिंक से करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भारतीय विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता विदेशी विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। यह डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी या सीएसआइआर की ओर से आयोजित नेट परीक्षा भी अनिवार्य रूप से प्राप्त की हुई होनी चाहिए।

विज्ञापन में दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते के अंदर या 29 अप्रेल है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन को देखने के लिए कॉलेज की वेबसाइट mlncdu.ac.in पर जाएं।

पदों का ब्योरा

  • रसायन विज्ञान-4 पद
  • वाणिज्य – 18 पद
  • अंग्रेजी- 8 पद
  • हिंदी-7 पद
  • इतिहास-8 पद
  • गणित-8 पद
  • भौतिकी- 12 पद
  • राजनीति विज्ञान- 10 पद
  • संस्कृत – 6 पद
  • इकोनॉमिक्स – 4 पद
  • कंप्यूटर साइंस – 1 पद
  • ईवीएस-2 पद

इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

उम्मीदवार डीयू कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: इन बच्चों को मिलेगा अटल आवासीय योजना का लाभ, महिला कल्याण विभाग तैयार कर रहा सूची

Get real time updates directly on you device, subscribe now.