नंगे पांव और टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक पहुंची बुजुर्ग, मामले में वित्त मंत्री ने दिया दखल

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। ओडिशा राज्य से एक ऐसी मार्मिक वारदात सामने आई है। जिसे जानकर शायद आपका भी दिल पसीज जाएगा। जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग नंगे पांव कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर दूर अपनी पेंशन लेने बैंक तक पहुंच गई। इस मामले का वीडियो वायरल होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसबीआई से जवाब तलब कर लिया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला नंगे पांव टूटी कुर्सी के सहारे चल रही है।

ये वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरिगांव ब्लॉक से सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया कि ‘हम देख रहे हैं कि बैंक मैनेजर इस पर जवाब दे रहे हैं। लेकिन फाईनेंस डिपार्टमेंट और SBI इस मामले पर इंसानियत दिखाते हुए कदम उठाए। क्या आपके पास बैंक मित्र नहीं हैं?’

इसके बाद, एफएम सीतारमण के ट्वीट के जवाब में, SBI प्रतिनिधियों ने कहा कि अगले महीने से पेंशन उनके घर पहुंचा दी जाएगी। महिला का नाम सूर्या हरिजन है। उनका बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं। वे जमीन पर ही झोपड़ी में रहने को मजूबर हैं।

क्या मामला है?

दरअसल, महिला की उंगलियों के कारण उनके लिए पैसे निकालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बैंक से व्यक्तिगत रूप से 3,000 रुपये प्राप्त किए। झारीगांव शाखा के एसबीआई प्रबंधक ने पहले वादा किया था कि इस मुद्दे को जल्दी से सुलझा लिया जाएगा। गांव के सरपंच ने कहा कि उन्होंने ऐसे जरूरतमंद निवासियों की पहचान करने और उन्हें पेंशन देने की बात कही थी।

Also Read :- संपादकीय: भीषण गर्मी, विकास और प्रदूषण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.