हेलमंद नदी पर भिड़े अफगानिस्तान-ईरान, बड़ा संघर्ष होने की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk: बता दें कि ईरान 97 फीसदी और अफगानिस्तान 79 फीसदी सूखे को झेल रहे हैं, वहीं दोनों देश प्यास बुझाने से लेकर सिंचाई तक के लिए बूंद-बूंद पानी को तबाह हैं। इसी वजह से हेलमंद नदी के पानी पर रार ठनने लग गई है, बता दें तालिबान वैसे भी पाकिस्तान से बॉर्डर विवाद पर उलझा हुआ है और अब उसने ईरान से पंगा लिया है।

ऐसे में दोनों देशों के बीच धीरे-धीरे तनाव बढ़ रहा है, पिछले सप्ताह बॉर्डर पर ईरान सैनिकों और तालिबानियों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो ईरानी और एक तालिबानी मारा गया।

वहीं हिंसा के बाद ईरानी अधिकारियों ने मिलक-जरंज बॉर्डर चौकी सील कर दिया, बता दें कि ईरान और अफगानिस्तान के बीच हेलमंद नदी के पानी के बंटवारे को लेकर 1973 में समझौता हुआ था। वहीं समझौते के बावजूद भी दोनों पक्ष दशकों से उलझे हुए हैं, ये नदी अफगानिस्तान से पूर्वी ईरान की ओर बहती है।

Also Read: उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह समुद्र में गिरा, चल रही सघन जाँच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.