उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह समुद्र में गिरा, चल रही सघन जाँच

Sandesh Wahak Digital Desk: सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित कर अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया और जापान को तनाव में झोंकने की उत्तर कोरिया की कोशिश बुरी तरह नाकाम हो गई है। वहीं उत्तर कोरिया ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि उनका जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास बुरी तरह विफल रहा है।

इसके साथ ही देश की सरकारी मीडिया ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह ले जा रहे रॉकेट की गति पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद कमजोर पड़ गई और यह कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के समुद्री क्षेत्र में गिर गया।

वहीं इस घटना से इससे राष्ट्र अध्यक्ष किम जोंग उन भी हैरान है, दूसरी ओर उत्तर कोरिया अब यह जानने का प्रयास कर रहा है कि उसके जासूसी उपग्रह को किसी दुश्मन ने मार गिराया है या फिर वह किसी तकनीकी खामी के चलते विफल हो गया।

वहीं वैज्ञानिक उत्तर कोरिया के इस अभियान के विफल होने के कारणों का पता लगा रहे हैं, वहीं ठीक इसके पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरियाई रॉकेट ने असामान्य तरीके से उड़ान भरी और इसके बाद यह समुद्र में गिर गया।

Also Read: कनाडा के जंगलों में लगी आग, 16000 लोग फंसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.